धर्मशाला: खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री रमेश ध्वला ने कहा है कि ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र में 17.46 करोड़ रूपये की लागत से ब्यास नदी पर निर्मित होने वाले चम्बापत्तन पुल का निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे प्रागपुर क्षेत्र व ज्वालामुखी के मध्य लगभग 12 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।
श्री रेश ध्वाला आज ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र में नाबार्ड के अन्तर्गत पांच करोड़ रूपये की लागत से छः सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत तीन सड़कें स्वीकृत की गई हैं।
उन्होंने बताया कि 25 किमी लम्बी ज्वालामुखी-पनार सड़क के सुधार एवं तारकोल बिछाने पर तीन करोड़ रूपये तथा ज्वालामुखी चम्बापत्तन सड़क के सुधार पर 50 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। जबकि मूहल-बनखण्डी सड़क पर 40 लाख रूपये की लागत से कच्चे नाला पर पुल निर्मित कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन करोड़ रूपये ज्वालामुखी-रामनगर, दो करोड़ रूपये से बारी-गलोटी, 45 लाख रूपये से पुखरू गांव के लिये सम्पर्क सड़क तथा पलयार-धरना सड़क के सुधार पर 46 लाख रूपये की राशि से व्यय की जा रही है।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह उपमण्डल में कार्यान्वित किये जा रहे सड़कों एवं पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं ताकि आने वाली बरसात के मौसम में लोगों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो।
बैठक में नागरिक एवं आपूर्ति निगम के निदेशक कमल हमीरपुरी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, बीएस भारद्वाज के अतिरिक्त भाजपा मण्डल देहरा के अध्यक्ष नरेश चौहान, महासचिव अरविन्द धीमान के अलावा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।