चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित : अनुपम कश्यप

Demo ---

शिमला : उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला शिमला का चांशल पीक एक अत्यंत सुंदर एवं रमणीक पर्यटक स्थल है जिसको विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। उपायुक्त ने रोहड़ू निवासी कर्नल एचएस चौहान द्वारा पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु तैयार की गयी विस्तृत रिपोर्ट का अवलोकन किया।

उपायुक्त ने कहा कि कर्नल एचएस चौहान द्वारा 1993 से लेकर अब तक चांशल पीक पर अपनी विभिन्न रिपोर्ट तैयार की है। विस्तृत रिपोर्ट में चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से कैसे विकसित किया जाए, उसकी पूरी जानकारी तैयार की गई है। उन्होंने कर्नल एचएस चौहान द्वारा किए गए इन प्रयासों की सराहना की ।

chansal meeting shimla

उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकसित करने की दृष्टि से सारे रिकॉर्ड को एकत्रित किया जायेगा । रिकॉर्ड एकत्रित होने के उपरांत एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा ताकि क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके।

उन्होंने उपमंडलाधिकारी रोहड़ू को वन विभाग के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि चांशल पीक का अधिकतर क्षेत्र वन विभाग का है और उस दृष्टि से क्षेत्र को विकसित करने में वन विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ।

उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है जिस से क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, एसडीएम रोहड़ू विजय वर्धन, एसडीएम डोडरा क्वार संजीव कुमार, डीटीडीओ संजय भगवती सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Demo ---