नाहन: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार पीने के पानी, सिंचाई, हैंडपम्प इत्यादि पर 1600 करोड़ रूपये खर्च कर रही है जिसमें से ज़िला सिरमौर में 112 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं यह जानकारी देते हुए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर रविन्द्र सिंह रवि ने कौलावालाभूड़ में 6.67 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मईधार, सूरला, बैरीवाला, निचलाभूड़ तथा छुटी हुई 82 बस्तियों के लगभग आठ हजार लोगों को लाभान्वित करने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित लोगों को दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में ज़िला सिरमौर में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 210 करोड़ रूपये व्यय किये हैं जिनमें उन्होंने जानकारी दी कि ज़िला में 1594 पेयजल योजनाएं पिछले चार वर्षों में स्वीकृत हुई है जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में यह आंकड़ा 753 था। चार वर्ष के कार्यकाल में 958 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई के तहत् लाया गया है तथा 1200 हैक्टेयर भूमि को बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् बचाया गया है। उन्होंने कहा कि नल के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है जहां राष्ट्रीय स्तर पर 62 प्रतिशत लोगों को यह सुविधा मिल रही है तो वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा 84 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 20,118 राजस्व गांवों को पानी उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्र में 100 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पानी उपलब्ध करवा रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 70 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति उपलब्ध करवाया जा रहा है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर केवल 40 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति यह उपलब्धतता है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्यों के चलते आज प्रदेश सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में 51 अवार्ड मिले हैं। उन्होंने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण, अटल बिजली बचत योजना, अटल आवास योजना, अटल स्वास्थ्य सेवा, पंडित दीन दयाल किसान बागवान समृद्धि योजना, दूध गंगा योजना, फसल विविधिताकरण योजना की जानकारी भी लोगों को दी। उन्होंने बताया कि माता सबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत् अनुसूचित जाति की गरीब महिलाओं को गैस कनैक्शन लेने पर प्रदेश सरकार द्वारा 50 प्रतिशत का उपदान दिया जा रहा है इसके तहत् नाहन विधानसभा क्षेत्र में 75 परिवारों को मार्च माह तक इसका लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर अटल विद्यार्थी योजना नाम से एक योजना आरम्भ की है जिसके तहत् प्रदेश के 10 लाख बच्चों को साल में दो बार आगामी सत्र से मुफ्त वर्दियां उपलब्ध करवाई जायेगी जिसपर लगभग 50 से 60 करोड़ के बीच में खर्चा होगा।
उन्होंने कंडईवाला, डाकरा, अमराईयों गांव के लिए 90 लाख रूपये की सिंचाई योजना को अमलीजामा पहनाने की घोषणा की। बर्मापापड़ी में पीने के पानी के लिए खराब पड़ी मोटरों को एक माह में बदलने की घोषणा भी की। कौलावालाभूड़ के लिए लगभग 2.62 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत वाली सिंचाई योजना की डीपीआर बनते ही स्वीकृत करने की घोषणा की। मझाड़ा नदी पर पुल बनाने के लिए जिसकी डीपीआर लगभग सात करोड़ के आसपास बैठेगी को नाबार्ड के माध्यम से स्वीकृत किया जायेगा। उन्होंने गुमटी गुज्जर बस्ती के लिए भी सिंचाई योजना हेतू धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने जानकारी दी कि कौलावालाभूड़ में लगभग 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाली पीएचसी का काम भी आरम्भ कर दिया गया है।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य संसदीय सचिव चौधरी सुखराम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में सिरमौर विशेषकर नाहन क्षेत्र की समस्याओं के हल के लिए विशेष प्रयास किये हैं जिसमें नाहन के लिए 53 करोड़ रूपये की पेयजल योजना व कॉलेज भवन का शिलान्यास आदि प्रमुख हैं।
इस अवसर पर ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती दयाल प्यारी, मण्डल अध्यक्ष श्री दिगम्बर सिंह, ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष श्री विनय गुप्ता, महामंत्री श्री देवेन्द्र अग्रवाल, भाजपा नेता श्री विनोज शर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री मुरिद हुसैन, प्रधान ग्राम पंचायत कौलावाला भूड़ श्री प्रेमपाल, उप प्रधान श्री राजेन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान बर्मापापड़ी श्रीमती पूनम, बीडीसी सदस्य श्रीमती माया देवी, पूर्व बीडीसी सदस्य श्री महेन्द्र सिंह, एसडीएम नाहन श्री यूनिस खान, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री अश्वनी गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता श्री एलआर चौधरी के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।