नाहन: हिमाचल प्रदेश चिकित्सा आधिकारी संघ सिरमौर की बैठक शनिवार को संघ के अध्यक्ष डी डी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में चिकित्सा अधिकारियों की समस्या व उनके समाधान के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्री शर्मा ने सरकार से मांग की है कि सिरमौर जिले के चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों को भरा जाए, जिससे चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर न जाने पडे तथा दोनों संस्थानों का कार्य बाधित न हो।
प्रधान डीडी शर्मा ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाए ताकि आपातकालीन सेवाओं में भी वह अपनी सेवाएं दे सके। बैठक में यह भी मांग की गई कि चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति व सरकारी दौरे के दौरान आवास की उचित व्यवस्था की जाए, जिससे चिकित्सकों को परेशानी न हो, साथ ही सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को पोस्ट ग्रेजुएट भत्ता दिया जाए तथा नियमित चिकित्सकों के वेतनमान विसंगति को दूर किया जाए। साथ ही आरकेएस के बजाय पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से भर्ती की जाए। हिमाचज प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष डीडी शर्मा ने सरकार से मांग की है कि चिकित्सों को आ रही परेशानी व उनकी समस्या को दूर किया जाए। बैठक में डा. मोहित गुप्ता को सर्वसम्म्ति से संघ का प्रेस सचिव मनोनित किया गया। बैठक में डा. संजय शर्मा, डा. संजीव कपूर, डा. विनय गुप्ता, डा. अली, डा. संजीव सहगल, डा. मनीषा अग्रवाल, डा. प्रतिभा व डा. चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।