सोलन: जिला की फर्स्ट एचपी एनसीसी बॉयज बटालियन की ओर से बद्दी स्थित चिटकारा यूनिवर्सिटी में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का आगाज हो गया है। कर्नल राजीव थॉमस के नेतृत्व में चल रहे इस कैंप में 400 नियमित कैडेट्स और 120 आरडीसी (रिपब्लिक डे कैंप) कैडेट्स सहित 500 से ज्यादा युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कर्नल राजीव थॉमस ने कैडेट्स का स्वागत करते हुए उन्हें एकता, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल युवाओं में नेतृत्व क्षमता (लीडरशिप) विकसित करती है, बल्कि उनमें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की भावना भी पैदा करती है।

यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स के चहुंमुखी विकास पर केंद्रित रहेगा। इसमें परेड अभ्यास, व्यक्तित्व विकास (पर्सनैलिटी डेवलपमेंट) सत्र और देशभक्ति से जुड़ी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
इस मौके पर सूबेदार मेजर सुनील कुमार सहित कई एएनओ (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) एएनओ अंजना ठाकुर, जैस्मिन, ज्योति अनिल, प्रशांत, नीरज, विकास,संजय और स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।