मंडी: जिला मंडी में बल्ह थाना क्षेत्र में एक चिट्टा सप्लायर और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है। इस घटना के दौरान आरोपी ने चिट्टे की अधिकतर मात्रा नाली में फेंक दी, जिसके बाद पुलिस के हाथ केवल 1.7 ग्राम चिट्टा ही लग सका। आरोपी के खिलाफ बल्ह थाना में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात बल्ह थाना की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में चिट्टा लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस ने युवक को रोकने के लिए जाल बिछाया और उसे 6 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच लिया। हालांकि, मौके पर आरोपी युवक ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और चिट्टा छीनकर उसे निगलने की कोशिश की। जब वह इसमें सफल नहीं हुआ, तो उसने चिट्टे की अधिकतर मात्रा नाली में फेंक दी। इसके बाद पुलिस के हाथ केवल 1.7 ग्राम चिट्टा ही लग सका।
![](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2025/02/mandi.jpg)
आरोपी युवक की पहचान हितेश कुमार के रूप में हुई है, जो भंगरोटू, तहसील बल्ह, जिला मंडी का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) तथा बीएनएस (भारतीय नागरिक संहिता) की धारा 238 और 121 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस के साथ मारपीट की और चिट्टे को नष्ट करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और शेष बचे चिट्टे को सुरक्षित कर लिया। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है और आरोपी के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।