चिट्टे की सप्लाई देने जा रहा अर्की का युवक गिरफ्तार, 4.68 ग्राम हेरोइन बरामद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने रविवार को सनवारा टोल प्लाजा के पास एक 30 वर्षीय युवक को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इसकी सप्लाई धर्मपुर और सोलन के युवाओं को देने की फिराक में था।

पुलिस के अनुसार एसआईयू की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशे की खेप लेकर आ रहा है। इस सूचना पर टीम ने सनवारा टोल प्लाजा के पास जाल बिछाया और संदिग्ध युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 4.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अर्की निवासी सुनील कुमार (30) के रूप में हुई है।

पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धर्मपुर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ पहले से ही लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने का एक मामला दर्ज है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह चिट्टा कहां से लाया था और उसके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।