चिट्टे के साथ दो स्थानीय युवक गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी:  SIU सिरमौर नाहन व डीएसपी शक्ति सिंह ने देर शुक्रवार दो युवकों को 3.13 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। यह दोनों युवक ददाहू के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों युवक ददाहू से नाहन की और HP18A 5083 पर मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। नाहन दोसड़का के समीप यह दोनों युवक एक ढाबे में बैठे थे।

बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जब इन दोनों युवकों की तैलाशी ली और इन दोनों युवकों के पास से चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि इन दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है। नाहन सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगामी कार्रवाई जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।