चिट्टे सहित सोलन और शिमला के 2 युवक गिरफ़्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर परवाणू पुलिस की टीम ने दो युवकों को चिट्टा सहित गिरफ़्तार किया है। जानकारी के अनुसार रात्रि के समय जब पुलिस थाना परवाणू की टीम ने दत्यार के समीप जब एक गाडी चैक लिया तो तलाशी लेने पर 4.5 ग्राम चिट्टा-हेरोइन बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार गाडी में सवार दो युवकों ने यह गाडी हाईवे के किनारे पर खड़ी कर रखी थी। पुलिस ने जब तलाशी ली तो युवकों से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने गाडी में बैठे दो युवकों को जिनकी पहचान 34 वर्षीय संदीप पुत्र श्री विष्णु दत्त निवासी गांव बलोग डा. डुब्लू त. जुंगा जिला शिमला हि.प्र. व 25 वर्षीय राजन पुत्र श्री अश्वनी कुमार निवासी गांव चनौली डा. व तह. कंडाघाट जिला सोलन के रूप में की है।

युवकों से 4.5 ग्राम चिट्टा-हेरोइन बरामद किया गया है। पुलिस थाना परवाणू मे इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने जांच के दौरान मामले में उपयोग की गई गाड़ी वैन को जब्त कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।