ज्वालामुखी: ज्वालामुखी में चुनावी प्रचार के बीच बीती रात उस समय खासा हंगामा खडा हो गया जब कांग्रेस की महिला नेता अनिल प्रभा ने अपने नये बन रहे होटल के हिस्से जो कि कथित तौर पर सरकारी जमीन पर बना है। को खुद ही गिराना शुरू कर दिया। नादौन रोड पर सैनिक रेस्ट हाऊस के सामने देर रात बडी तादाद में इस काम के लिये मजदूर लगाये गये व मशीनों की सहायता से युद्घ स्तर पर अभी काम शुरू ही हुआ था कि मौका पर भाजपा के लोग भी पहुंच गये। वहीं पत्रकारों की टीम भी वहां आ जुटी। जिससे खासा बवाल खडा हो गया। बात बिगडती देख मिस्त्री मजदूर तो मौका से आधा अधूरा काम छोड कर भाग गये।
काबिलेगौर है कि अनिल प्रभा इन दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष के लिये चुनाव लडने के लिये कांग्रेस की ओर से दावेदारी जता रही हैं। लेकिन उनके विरोधियों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की बात आला नेताओं तक पहुंचा दी । तो उनसे पूछताछ हुई जिससे घबराकर उन्होंने खुद ही इस अवैध कब्जे को हटाने का फैसला ले लिया। लेकिन इससे पहले कि कुछ हो पाता हंगामा खडा हो गया। आज पूरा दिन नगर में इसी बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा। व इस कांग्रेसी परिवार का पूरा प्रयास रहा कि खबर व घटनास्थल की तस्वीर किसी भी तरह मिडिया तक न पहुंचे। कुछ पत्रकारों से मान मन्नौवल का काम भी चलता रहा। उधर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है कि अगर अनिल प्रभा किसी भी तरह से प्रत्याशि घोषित होती भी हैं। तो उनका नामांकन रद्द कराया जाये। मंडल भाजपा महामंत्री विमल कुमार ने बताया भाजपा इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी। मामले को चुनाव आयोग के पास उठाया जायेगा। चूंकि अब सिद्घ हो गया है