ऊना: विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरूक और उन्हें अपना वोट डालने को प्रेरित करने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग देश की चुनावी प्रणाली पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन कर रहा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 23 सितंबर से 10 अक्तूबर 2022 तक किया जा रहा है तथा क्विज के विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।
राघव शर्मा ने कहा कि क्विज़ में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए रखा गया है। इसके अतिरिक्त क्विज में शानदार प्रदर्शन करने वाले 100 प्रतिभागियों को 2-2 हजार रुपए की इनामी राशि भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्विज में भाग लेने के लिए और अधिक जानकारी के लिए http://electionquiz.hp.gov.in/ वेबसाइट पर लॉग इन किया जा सकता है।