नाहन: दक्षिण हिमाचल के अराध्य देव शिरगुल देवता की स्थली चूडधार चोटी पर इन सर्दियों में केवल 2 फुट तक ही हिमपात दर्ज हो पाया है | हालांकि साढे 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित चोटी पर अब भी बर्फ टिकी हुई है लेकिन जानकारों की मानें तो जनवरी माह के अन्त तक 4 से 6 फुट तक बर्फ चोटी पर पडनी चाहिए थी |
विशेषज्ञ चूडधार चोटी पर हिमपात को भी ग्लोबल वार्मिग से जोड कर देख रहे है | चोटी पर स्थित महाराज शिरगुल आश्रम के संचालक ब्रम्हचारी कमलानन्द ने बताया कि चोटी पर बर्फ के अलावा बारीश भी कम दर्ज हो रही है | उन्होने बताया कि गत वर्ष कम बारिश की वजह से पानी का संकट भी पैदा हो गया था लेकिन अब उठाऊ पेयजल योजना से चोटी पर पानी पहुंचाने का कार्य चल रहा है |