नाहन: सिरमौर जिले के प्रसिद्व धार्मिक स्थल चूड़धार में इन दिनों श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से हर रोज सैकड़ो श्रद्वालु शिरगुल माहाराज के पावन चरणो में शीश नवाने 13500 फुट की ऊॅचाई पर स्थित चुड़धार में बने चूड़ेश्वर महाराज के मंदिर पहुंच रहे है। सर्दियों के मौसम में भारी बर्फ पड़ने के कारण नंबवर से लेकर अप्रैल तक आधिकारिक तौर पर चूड़धार यात्रा को स्थागित कर दिया जाता है, लेकिन नियमित देवपूजन के चलते मंदिर के कपाट 12 महीने खुले रहते है। चूड़धार के लिए आज तक कही से भी सड़क नही बन पाई है।
अमरनाथ गुफा व वैष्णोदेवी मंदिर की भांति चूड़धार तक पहुंचने के लिए भी यात्रियों को पैदल चल कर यात्रा करनी पड़ती है। धार्मिक स्थल चूड़धार पर्यटक स्थल के रुप में भी तेजी से उभर रहा है। श्रद्वालओं की यहां पहंुचने पर जहां हर मनोकामना पूरी होती है, वहीं यहां आकर श्रद्वालु ट्रेकिंग का भी भरपुर लुप्त उठाते है। 13800 फुट ऊॅचे शिखर पर एक शिवलिंग बना हुआ है। शिवलिंग के साथ शिवजी भगवान की एक बड़ी प्रतिमा बनाई गई है। इस चोटी पर से नजर डालने पर शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के अलावा पड़ोसी राज्य उतराचंल के दूर दूर तक के विहंगम दृष्य देखते ही बनते है।