चूड़धार में NSS शिविर: 12,000 फुट की ऊंचाई पर GSSS सराँह के स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराँह (GSSS Sarain) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन चूड़धार पर्वत पर किया गया। 12,000 फुट की ऊंचाई पर आयोजित इस विशेष शिविर ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सेवा भाव का संदेश दिया।

इस अवसर पर पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी एवं चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष बी.एम. नांटा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

नांटा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “पर्यावरण प्रदूषण और कचरा निष्पादन आज की सबसे गंभीर समस्याओं में से हैं। हमें स्वच्छता की दिशा में निरंतर प्रयास करने होंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण मिल सके।”

उन्होंने NSS कार्यक्रम अधिकारी ललित हिमटा के नेतृत्व में चल रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि “स्वयंसेवकों की निष्ठा और जिम्मेदारी अनुकरणीय है। ऐसे शिविर समाज में पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं।”

नांटा ने कार्यक्रम अधिकारी ललित हिमटा को लगातार सामाजिक एवं प्रेरणादायक कार्यों के लिए विशेष बधाई दी।

शिविर के दौरान NSS स्वयंसेवकों ने चूड़धार मार्ग में कचरा एकत्रण हेतु पिट्स बनाए, मंदिर परिसर और सरायों की सफाई की तथा सेवा समिति के भंडारे में भोजन निर्माण और वितरण में भी सहयोग दिया।

इस सामूहिक प्रयास ने श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने भाषण, गीत और नाटक के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को यह शपथ दिलाई गई —

“मैं ना तो गंदगी फैलाऊंगा और ना फैलाने दूंगा।
मैं अपनी धरती मां को स्वच्छ रखूंगा,
नदी, नाले, चश्मे, झरने, वन एवं जीव-जंतुओं की सदैव रक्षा करूंगा।”

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, समाजसेवी एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से विदेश में तीन दशकों तक समाज सेवा करने वाले केवल धरैवला, जिंटा , पत्ता नेगी, सतपाल नेगी, अमर सिंह विजाइक, भक्त राम धास्टा, रामानंद चौहान, पुजारी संदीप, लायक राम भिखटा, सुधीर कांत, दीप राम (भाषा अध्यापक), नंबरदार मोहर सिंह, जैलदार सूर्य प्रकाश ठाकुर, और संत समाज के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

देवठन एकादशी के पावन अवसर पर बिजट महाराज के दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु भी चूड़धार पहुंचे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।