चेन्नई के नए किंग बने ऋतुराज, धोनी ने छोड़ी कप्तानी

नाहन : आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे। एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने के संकेत कुछ दिनों पहले ही दे दिए थे। 4 मार्च 2024 को धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था।

आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तानी में बड़ा बदलाव करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी सीजन में महेंद्र सिंह धोनी टीम का नेतृत्व करते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह सलामी बल्लेबाज को टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है।

अब टीम का कार्यभार ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर है। उन्होंने 2019 में सीएसके के लिए डेब्यू किया था। अब तक खेले गए 52 मैचों में स्टार खिलाड़ी ने 135.52 के स्ट्राइक रेट से 1797 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनके नाम एक शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं। पिछले सीजन में इस बल्लेबाज ने सीएसके के लिए 16 मैचों में 590 रन बनाए। चेन्नई को आईपीएल 2023 में खिताब दिलाने में युवा खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी। वह सीएसके के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं।

Demo ---

आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होगा। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सीएसके बड़े बदलाव के साथ उतरेगी। टीम की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज करते नजर आएंगे। वहीं, आरसीबी नए नाम के साथ फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में खेलती नजर आएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।