नाहन : हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की महिला हॉकी टीम ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद आज महाविद्यालय में विजेता टीम का भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. जगदीश चौहान ने टीम के सभी खिलाड़ियों को फूलमालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य प्रो. चौहान ने शारीरिक शिक्षा विभाग तथा टीम इंचार्ज प्रो. जफर अली को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि बेटियों ने महाविद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

टीम की जीत में गुरप्रीत कौर, शीतल, काजल, खुशी, रीतीका, रीगू, सलोनी, महिमा, नेहा, काजल तोमर, भूमिका, चांदनी और सितारा का योगदान बेहद अहम रहा। उनकी शानदार जुगलबंदी और अनुशासित खेल ने टीम को लगातार दूसरी बार विजेता बनाया।
बताते चलें कि ऊना के इंदिरा गांधी एस्ट्रो टर्फ मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पांवटा कॉलेज की टीम ने मेजबान गवर्नमेंट कॉलेज उना को 8–2 के बड़े अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता था। इससे पहले सेमीफाइनल में पांवटा महाविद्यालय की टीम ने बिलासपुर कॉलेज को 18–0 से मात दी थी।