चैकिंग के बहाने पर्य़टकों से पैसा वसूलती हिमाचल पुलिस

Demo ---

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी में तैनात ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली शुरू से ही विवादों में रही है । बस अड्डा के पास से गुजर रहे शिमला धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए सब इंस्पेक्टर के साथ दर्जन भर लोग तैनात हैं , लेकिन दुखद पहलू यह है कि ज्वालामुखी में हर समय ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है । जिससे वाहन चालक व स्थानीय लोग परेशान रहते हैं । हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है ।

आरोप लगाया जा रहा है कि जवान अपने कर्तव्य को भूलकर लूट खसूट में ज्यादा मशगूल रहते हैं । सबसे अधिक शिकार पंजाब से आने वाले तीर्थ यात्रि होते हैं । हर रोज नादौन रोड पर कालेज के पास व देहरा रोड़ पर पुलिस वाले नाका लगाकर एंट्री के नाम पैसा ऐंठते देखे जा सकते हैं । बोहण चौक से लेकर होटल ज्वालाजी तक कोई चालक भूल से भी अपना वाहन खड़ कर दे तो उसकी चाबियां छीन ली जाती हैं व कमरे में बुलाया जाता है । आलम तो यह कि कई बार आपसी मारपीट भी हो जाती है । पुलिस वालों का यही आक्रामक रवैया विवाद की वजह हर दिन बनता रहा है । जिससे इनकी कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं ।

स्थानीय लोगों का एक वर्ग मानने लगा है कि हालात जल्द न सुधरे तो हर दिन मारपीट होगी । उधर दलील दी जा रही है कि जिन पुलिस वालों से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं , उन्हें कांगड़ा के पुलिस कप्तान को अविलम्ब यहां से हटा देना चाहिये , ताकि पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े । वहीं तमाम मामलों की जांच की मांग भी उठ रही है । देहरा जाने वाली सड़क पर आये दिन लगने वाले पुलिस नाके ने परेशानी पैदा कर दी है। यहां हर रोज यातायात पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल के साथ डयूटी पर मुस्तैद रहता है। लेकिन यहां किसी को भी यातायात नियम नहीं बताये जाते न ही उनका उल्लंघन करने वाले का चालान काटा जाता है। ज्यादातर यहां चंकिंग के बहाने पैसे ऐंठने का काम चल रहा है। जिससे दुपहिया वाहनों के चालक परेशान हो रहे हैं। जिन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। देहरा के डी एस पी ने बताया कि वाहनों की चैकिंग के बहाने कोई गलत काम हो रहा है तो उसे तुरन्त रोका जायेगा। दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेंगे।