चौगान मैदान कोई ड्राइविंग स्कूल नहीं; गाड़ी सीखी तो सीधे थाने में होगी ‘पार्किंग’!

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 26 जनवरी को मुख्य द्वार का एक हिस्सा टूट जाने के कारण गेट बंद नहीं हो पाया था। इस दौरान कुछ लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए मैदान के भीतर वाहनों की पार्किंग कर दी। इतना ही नहीं, कुछ युवाओं द्वारा कार और स्कूटी चलाना सीखने का भी प्रयास किया गया, जिससे मैदान की गरिमा और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।

मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। नाहन के एसडीएम राजीव सांख्यान ने बताया कि क्षतिग्रस्त गेट को आज ठीक करवा दिया गया है और अब मैदान पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चौगान मैदान शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जहां इस तरह की गतिविधियां बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।

एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में कभी भी गेट खुला पाया गया और किसी ने वहां वाहन खड़ा करने या गाड़ी सीखने की कोशिश की, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे चौगान मैदान की गरिमा बनाए रखें और नियमों का पालन करें।

गौरतलब है कि चौगान मैदान नाहन शहर का प्रमुख सार्वजनिक स्थल है, जहां राष्ट्रीय पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण आयोजन होते हैं। ऐसे में इसकी सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखना प्रशासन और आमजन, दोनों की जिम्मेदारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।