हिसार: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और उनकी पार्टी के सदस्यों ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लूटपाट व हिंसा को बढ़ावा दिया है और इस संबंध में हमारे पास चौटाला के खिलाफ पुख्ता सुबूत हैं। यह बात कांग्रेस विधायक प्रो. सम्पत सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश तथा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विरेंद्र सिंह ने हिसार में आयोजित संयुक्त प्रैस कांफ्रैंस में कही।

उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ने जाटों के आरक्षण के लिए जाट महासभा की सहायता के लिए कोई काम नहीं किया, बल्कि उनका एकमात्र उद्देश्य केवल मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सत्ता विहीन करना था, इसलिए चौटाला ने हिंसक तत्वों का सहयोग कर उन्हें उकसाया और उनका प्रयोग आगजनी व हिंसक घटनाओं से लोगों में डर पैदा करने के लिए किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जाटों के आरक्षण के लिए पहले से ही केंद्रीय सरकार को पत्र लिख चुकी है तथा मामला उनके विचाराधीन है इसलिए मुख्यमंत्री हुड्डा सरकार को दोष देना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं की ओर से इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला से हिंसा भड़काने के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version