छात्रवृत्ति योजना के तहत 3.72 करोड़ रूपये स्वीकृत: उपायुक्त

Demo ---

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा श्री आर.एस. गुप्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत कांगड़ा जिला के प्रारंम्भिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में गत वर्ष के दौरान शिक्षा ग्रहण करने वाले पात्र विद्यार्थियों के लिये 3.72 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 55.68 लाख रूपये की राशि प्रारंम्भिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले आईआरडीपी, अनुसूचित जाति तथा ओबीसी इत्यादि पात्र विद्यार्थियों को प्रदान की जा चुकी है।

उपायुक्त ने जिला के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को निर्देश दिये हैं कि वह उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले पात्र विद्यार्थियों की 2.73 करोड़ रूपये की राशि उप शिक्षा निदेशक (उच्च), धर्मशाला के कार्यालय से 21 से 24 जून तक प्राप्त करें तथा इस राशि का आबंटन सम्बन्धित विद्यार्थी को समयबद्घ किया जाए। उन्होंने बताया कि विभिन्न छात्रवृत्ति योजना के तहत जिला के उच्च शिक्षण संस्थानों के 22 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, जिसमें 17739 विद्यार्थी आईआरडीपी परिवार से सम्बन्ध रखते हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि जिला में गत वर्ष के दौरान छठी से 10वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को 2.29 करोड़ रूपये की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई गईं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष के दौरान जिला में पाठशालाओं के भवन निर्माण व मुरम्मत पर लगभग 12 करोड़ रूपये की राशि व्यय की गई।