छापामार टीम को भीड़ ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

सिरसा: फतेहाबाद-रतिया रोड़ पर स्थित गांव अहरवां में बिजली चोरी पर छापा मारने वाली टीम को दो दर्जन ग्रामीणों की भीड़ ने दौड़ा दौड़ाकर बुरी तरह से पीटा व छापा मार टीम के कैमरे व अन्य उपकरण तथा रजिस्ट्रर छीन लिए। इस घटना में विद्युत निगम रतिया के जेई कुलदीप सहित 7 कर्मचारी संजय, राकेश, जगसीर, रामकुमार, झंडा व मुनीष घायल हो गए व विद्युत निगम के चार अन्य कर्मचारी बुटीराम, हवासिंह, राजपाल व सुलतान सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार जेई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विद्युत निगम रतिया की टीम ने अहरवां में बॉबी पुत्र सुखदेव सिंह नाम के व्यक्ति के निवास पर सीधे कुंडी लगाकर बिजली चोरी करने का मामला पकड़ा था। विद्युत निगम की टीम बिजली चोरी की फिल्म तैयार कर रही थी व रजिस्ट्रर में लोड इत्यादि दर्ज किया जा रहा था कि इसी दौरान काफी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए व उन्होंने विद्युत निगम के जेई कुलदीप सिंह व कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुुरु कर दी। ग्रामीणों ने टीम से कैमरा, रजिस्टर व उनके मोबाईल फोन छीन लिए व डंडों से बूरी तरह पीटा। जेई कुलदीप सिंह सहित 7 लोगों को काफी चोटें आई जिन्हें रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुत्रों ने बताया कि विद्युत निगम की छापामार टीम को ग्रामीणों ने गांव की गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीटा।

Demo