जंगला भूड स्कूल के वार्षिक समारोह में विधायक अजय सोलंकी ने नवाजे मेधावी छात्र

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (GSSS) जंगला भूड में आयोजित वार्षिक समारोह में नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार, शिक्षकों और अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने घोषणा की कि समारोह में जिन विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए हैं, उन्हें अपनी ऐच्छिक निधि से प्रति विद्यार्थी ₹1000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही विधायक ने विद्यालय में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए शेड के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।

अपने संबोधन में विधायक अजय सोलंकी ने विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश देते हुए कहा कि नशा समाज और भविष्य दोनों के लिए घातक है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा, संस्कार और अनुशासन को जीवन में अपनाकर स्वस्थ, सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावकगण तथा क्षेत्र के अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।