जज के सामने दंपति ने गटका जहर

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा: फतेहाबाद की जिला कोर्ट में आज सुबह एक दंपति ने जज के सामने ही जहर खा लिया जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। दंपति को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के गांव हरिपुरा हाल आबाद हिजरावां कलां निवासी महेंद्र सिंह व उसकी पत्नी कुलवंत कौर न्यायाधीश एके शर्मा की अदालत में एक जमीनी विवाद के संबंध में याचिका दायर करने गए थे। दंपति का पुराना जमीनी विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था जहां से वे केस हार गए थे। अब नए सिरे से वे उस केस को जिला अदालत में शुरू कराना चाहते थे। जब उन्होंने न्यायाधीश के समक्ष फाइल रखी तो न्यायाधीश ने यह कहकर फाइल स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि यह केस सुप्रीम कोर्ट में हार चुके हैं, इसलिए इसे जिला कोर्ट में दायर नहीं किया जा सकता। इसी बात पर दंपति ने आपा खो दिया और अपने साथ शीशी में लाए गए कीटनाशक का सेवन कर लिया। दंपति द्वारा जज के सामने ही जहर खाने की खबर से पूरे अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने दंपति को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।