जनगणना अभियान में 7 अप्रैल से

Photo of author

By Hills Post

नाहन: देश के सबसे बडे जनगणना अभियान में 7 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश भी अभियान में डट जाएगा। इस अभियान की खास बात यह होगी कि पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर बनाया जाएगा। योजना तो यह भी है कि देश के 120 करोड लोगों को यूआईडी दिए जाएंगे। जिला सिरमौर जनगणना नोडल अधिकारी डीआरओ ज्योति ठाकुर ने बताया कि जिला में यह अभियान सात अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस अभियान में शिक्षा विभाग से 834 कर्मचारियों, 145 सुपरवाइजरों व 24 मास्टर ट्रेनरों को नियुक्त किया गया है। यही नहीं 15 व 16 मार्च को ट्रेनिंग अभियान भी पूरा किया जा चुका है। श्री ठाकुर ने बताया कि यह अभियान डोर टू डोर चलाया जाएगा तथा तमाम डाटा, लोकल डाटा सेंटर में संग्रहित किया जाएगा। इस अभियान में तहसीलदार स्तर के चार जनगणना अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। गौर हो कि वर्ष 2001 में प्रदेश की कुल जनसंख्या 6077900 थी, जिसमें 3087940 पुरूष तथा 2989960 महिलाएं थी। जिला सिरमौर में कुल जनसंख्या 458593 थी, जिसमें 241299 पुरूष व 217294 महिलाएं थी। इस अभियान में अहम बात तो यह भी होगी कि जनगणना के दौरान अधिकारी लोगों की जनसंख्सा के साथ-साथ यह डाटा भी संकलित करेंगे कि किन-किन के पास फोन, पानी सुविधा, कम्प्यूटर, इंटरनेट आदि की सुविधा है या नहीं है। यही नहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्य में सेवानिवृति कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।