जनसंख्या दिवस व मधुमेह दिवस मनाया

ज्वालामुखी: 11 जुलाई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड ज्वालामुखी द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस व मधुमेह दिवस पर स्थानीय महिला मंडल भवन ज्वालामुखी में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नंप ज्वालामुखी अध्यक्षता मनीषा शर्मा ने की। जागरूकता शिविर में स्थानीय महिला मंडलों, पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों व युवक मंडलों आदि के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर ज्वालामुखी के स्वास्थ्य शिक्षक परबिंद पटियाल ने उपस्थित जनसमूह को विश्व की तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या व दूसरी और समिति भूमि व संसाधनों के वारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उन्होंने जनसंख्या वृद्घि से उत्पन्न समस्याओं जैसे कि गरीबी, भूखमरी,अशिक्षा,पौल्युशन,संक्रात्मक रोग व बेरोजगारी आदि पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को सर्वप्रथम शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं को जनसं या वृद्घि पर रोक लगाने वाले स्थायी व अस्थायी तरीकों जोकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को निशुल्क उपलब्ध करवाएं जाते है पर भी जागरूक किया। जनसंख्या वृद्घि के कुप्रभावों के अतिरिक्त उपस्थित लोगों को जीवन शैली के परिवर्तन के प्रभाव से उत्पन्न होने वाली बीमारी जिसे मधुमेह के नाम से जाना जाता है पर भी विस्तार पूर्वक बताया तथा अपनी दिनचर्या में बदलाव करके निरंतर व्यायाम व संतुलित आहार द्वारा इस बीमारी पर नियंत्रण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त स्थानीय आंगन बाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं में सुनिता देवी,शिखा,रीना,नीतू,आशा,सुमना,शारदा,मनदीप सहित सहायता समूह के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Demo