नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की त्रिलोकपुर शाखा द्वारा NABARD के सौजन्य से एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन भुड़रियों में किया गया।
शिविर में सहायक प्रबंधक मोहित वर्मा ने स्थानीय ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रमुख रहीं।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया। इनमें महिला सशक्तिकरण ऋण योजना, ‘सपनों का संचय’ योजना (छात्रों के लिए), पिग्मी बचत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड, संयुक्त दायित्व समूह (JLG), स्वयं सहायता समूह (SHG), गृह ऋण तथा विभिन्न बीमा योजनाएँ शामिल थीं।
मोहित वर्मा ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग और सुरक्षा उपायों पर विशेष रूप से सचेत किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल बैंकिंग और एटीएम का प्रयोग करते समय सावधानियाँ बरतनी चाहिए तथा एटीएम से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी से भी साझा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने लोगों को डिजिटल बैंकिंग का अधिक से अधिक उपयोग करने और उसके लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के अंत में सहायक प्रबंधक ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में बैंक से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पंचायत वार्ड सदस्य भूपेंद्र सिंह, पैक्स सचिव अशोक कुमार, चमन सिंह, योगेंद्र, सोनू, धनवीर सिंह, रमेश चंद, राम सिंह, सलिंदर ठाकुर, हर्ष जस्वाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।