जयनगर कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय, जयनगर में मंगलवार को सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जयनगर बाजार तक मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया।

इस संयुक्त जागरूकता अभियान का आयोजन कॉलेज के सड़क सुरक्षा क्लब, एन.एस.एस. इकाई, रेड रिबन क्लब तथा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया। रैली को कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने के लिए हमेशा सक्रिय रहने को प्रेरित किया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के नियमों, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आपातकालीन स्थिति में बचाव, एच.आई.वी./एड्स तथा सड़क एवं यात्री सुरक्षा के प्रति आम लोगों में जागरूकता फैलाना था। रैली के दौरान छात्रों और स्वयंसेवकों ने नारे लगाकर और पोस्टरों के माध्यम से अपना संदेश लोगों तक पहुंचाया।

कार्यक्रम का सफल संयोजन क्लब समन्वयकों कश्मीर सिंह, छेरिंग ज़ांगमो, प्रगति कश्यप तथा एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी जयंता शर्मा ने किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।