सोलन: राजकीय महाविद्यालय जयनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का संपन्न हुआ। समापन समारोह में कॉलेज की प्रिंसपिल डॉ. अंजना सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत सात दिवसीय शिविर की विस्तृत रिपोर्ट एनएसएस यूनिट लीडर द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें शिविर के दौरान आयोजित गतिविधियों, उपलब्धियों तथा सामाजिक प्रभाव का उल्लेख किया गया।

पिछले सात दिनों के दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर, मंदिर परिसर, जल स्रोतों, बाज़ार, आंगनवाड़ी तथा पंचायत भवन में स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छता एवं जन-जागरूकता का संदेश दिया। शिविर के दौरान सात दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का भी आयोजन किया गया, जिसमें उच्च शिक्षा, करियर योजना, प्रभावी संप्रेषण कौशल, आलोचनात्मक चिंतन व निर्णय क्षमता आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में रंगारंग माहौल बनाया और उपस्थित जनों का मनोरंजन किया। अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एनएसएस शिविर युवाओं को सामुदायिक कल्याण, आत्म-विकास, सामाजिक जागरूकता और जनसेवा की दिशा में सक्रिय बनाता है। उन्होंने शिविर की सफलता के लिए टीम व स्वयंसेवियों की सराहना की।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जयन्त शर्मा ने मुख्य अतिथि, सभी स्टाफ सदस्यों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्रगान के साथ सात दिवसीय शिविर का औपचारिक समापन किया। अंतिम सत्र में स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए तथा भविष्य के शिविरों के लिए सुझाव भी रखे। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रगति कश्यप, सहायक लाइब्रेरियन राजीव कुमार, अधीक्षक योगेश कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।