सोलन: राजकीय महाविद्यालय, जयनगर में गुरुवार को नए शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र संघ (CSCA) का शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरज कुमारी के नेतृत्व में पूरी छात्र परिषद ने कॉलेज के विकास और अनुशासन के लिए काम करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। नई टीम में बी.ए. तृतीय वर्ष की नीरज कुमारी को अध्यक्ष, जया कुमारी को उपाध्यक्ष, बी.ए. द्वितीय वर्ष की पूनम देवी को महासचिव और बी.ए. प्रथम वर्ष के जतिन कुमार को संयुक्त सचिव चुना गया है। इनके साथ-साथ विभिन्न कक्षाओं और क्लबों के प्रतिनिधियों ने भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली।

इस अवसर पर छात्राओं ने एक मनमोहक पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
अपने संबोधन में, नई अध्यक्ष नीरज कुमारी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी टीम कॉलेज की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेगी। वहीं, प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने नई छात्र परिषद को बधाई देते हुए उन्हें नेतृत्व और टीम वर्क का महत्व समझाया। उन्होंने सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।