जयराम बताएं कौन सा झूठ बोला: कौल सिंह

Photo of author

By Hills Post

मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिगज्ज़ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम अपनी भाषा पर नियंत्रण करें। ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए वे उसका स्वागत करते हैं। लेकिन सीएम जयराम ठाकुर का यह कहना की कौल सिंह ठाकुर झूठ की राजनीति करते हैं और झूठ बोलते हैं यह कहना निंदनीय है। मंडी से जारी किए एक विडियो बयान में कौल सिंह ने कहा कि भाजपा और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर खुद झूठ बोलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम को अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं है या फिर वह जनता को झूठ बोल कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। कौल ने पूछा है कि जयराम बताएं कि उन्होंने आखिर कौन सा झूठ बोला है।

वहीं कौल सिंह ठाकुर ने सीएम द्वारा कांग्रेस के 40 और मौजूदा भाजपा सरकार के 4 वर्षों की तुलना करने के बयान पर कहा कि कांग्रेस ने ही हिमाचल प्रदेश में अथाह विकास किया है। इसके साथ ही उन्होंने जिला में मात्र दो विधानसभा तक ही विकास सीमित रहने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने केवल प्रदेश को कर्ज में डुबोया है। उन्होंने कहा सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में जो विकास कांग्रेस ने करवाया है उतना विकास जयराम ठाकुर सारी उम्र भी सीएम रहे तब भी नहीं करवा सकते।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।