जयवीर सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: औद्यागिक नगर कालाआम्ब के एक उद्योग में 46 वर्षीय जयवीर सिंह की हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा बुधवार देर दोपहर पुलिस प्रशासन ने किया है । पुलिस प्रमुख पीडी प्रसाद के मुताबिक इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी 36 वर्षीय नन्हे लाल को पुलिस ने यू0 पी 0 के पीलीभीत जिला के मानपुर गांव से गिरफतार किया है । चूकिं इस हत्याकांड में मृतक व आरोपी यू0पी0 के रहने वाले थे इसी कारण पुलिस के लिए इस गुत्थी को सुलझाना टेढी खीर साबित हो रहा था । लेकिन एक माह से भी कम समय में पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने जयवीर सिंह के हत्याकांड के मामले में 23 फरवरी को आईपीएससी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था । पुलिस सूत्रो के मुताबिक इस हत्याकांड में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते है । हालांकि इस स्तर पर पुलिस हत्याकांड के कारणों को लेकर अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है लेकिन बुधवार देर दोपहर पत्रकारों से बातचीत में पुलिस प्रमुख पीडी प्रसाद ने इतना जरूर बताया कि हत्याकांड की वजह धन का लेनदेन हो सकता है । उन्होनें बताया कि पुलिस को आरोपी का 23 मार्च तक पुलिस रिमांड मिल गया है । इस दौरान आरोपी से हत्याकांड को लेकर गहरी पूछताछ की जाएगी । एसपी पीडी प्रसाद के मुताबिक हत्याकांड का यह

मामला ब्लाइन्ड था इसी कारण पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में कुछ वक्त लग गया । उन्होनें बताया कि हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी आरोपी की निशानदेही पर करने की कोशिस की जा रही है । उन्होने कहा कि नन्हे लाल के साथ उसका एक दोस्त कन्हैया लाल भी रह रहा था जिसकी भूमिका को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। एसपी ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का श्रेय थाना प्रभारी धर्मपाल व एएसपी गुरमीत सिंह के अलावा टीम के सदस्यों एएसआई मूलराज ठाकुर, मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह, आरक्षी जय प्रकाश व आरक्षी जगदीश सिंह को प्रदान किया है ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।