जयवीर हत्याकांड का दूसरा आरोपी कन्हैया लाल पकडा गया

Photo of author

By Hills Post

नाहन: कालाआम्ब स्थित आल नाइट फैक्टरी में हाल ही में हुए जयवीर के हत्याकांड के दूसरे आरोपी कन्हैया लाल को पुलिस ने पकड लिया है । जयवीर के कत्ल के पकडे गए पहले आरोपी नन्हे लाल से पुलिस रिमांड के दौरान नन्हे से कन्हैया का पता जाना था । थाना प्रभारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने कन्हैया को उतर प्रदेश के जिले पीलीभीत गांव मानपुरा से धर धबोचा है । उन्होनें बताया कि उन्होनें कन्हैया लाल से कत्ल के दौरान प्रयोग की गई लाठी भी बरामद की है । धर्मपाल ने बताया कि दोनो आरोपियों ने कबूल लिया है कि उन्होनें जयवीर का कत्ल पैसे के लेनदेन को लेकर किया था । बहरहाल कन्हैया लाल को पकडने वाली टीम में एएसआई मूलराज, हैड कांस्अेबल बलबीर, कांस्अेबल जयप्रकाश, एचएचसी जगदीश कुमार थे ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।