जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा दशमेश रोटी बैंक: विनय कुमार

नाहन : आज जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब में दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद निर्धन गरीब परिवारों को निशुल्क महीने भर का राशन वितरण किया गया है । कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने विशेष तौर पर शिरकत की और गुरुद्वारा परिसर में शीश नवाया।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि दशमेश रोटी बैंक गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतरीन समाज सेवा में कार्य कर रहा है। गरीबी में जीवन यापन कर रहे परिवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में घर द्वार पर पहुंचकर दशमेश रोटी बैंक दो समय का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए जो कार्य कर रहा है वह ही सच्ची समाज सेवा है । उन्होंने कहां की दशमेश रोटी बैंक सामाजिक संस्था को उनका व उनकी सरकार का हर संभव सहयोग रहेगा । जिस भी तरह की सेवा दशमेश रोटी बैंक द्वारा उन्हें दी जाएगी वह उसे निभाएंगे।

vinay kumar 1

उन्होंने बताया कि दशमेश सेवा सोसायटी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाते हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सोसाइटी बेहतरीन कार्य कर रही है। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार को सिरोपा व लोई भेंट कर सम्मानित भी किया गया ।

दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि पिछले 6 सालों से दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध करवा रहा है आज 58 परिवारों को निशुल्क राशन आटा, चावल, दालें, चीनी, नमक, रिफाइंड व तेल आदि वितरित किया गया है। सोसायटी का प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच कर उसकी आवश्यकता अनुसार हर संभव मदद की जाए। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह हरविंदर सिंह गुनीत सतेंद्र गुरजीत सिंह मनिंदर सिंह राजेंद्र सिंह आदि मोजूद रहे ।

Demo