नाहन: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एमके पाठक ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां कर ली गई है ताकि किसी भी प्रकार की जनजनित बीमारी को होने से पहले ही रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि ज़िला में जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थानों में त्वरित कार्रवाई दलों का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को जलजनित रोगों से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि ज़िला के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर पानी की शुद्धता को जांचने के लिए क्लोरोस्कोप तथा एचटूएस किटस उपलब्ध करवाई जा रही है।
डॉ0 पाठक ने बताया कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिनियुक्ति के माध्यम से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं पैरामैडीकल कर्मचारियों को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज़िला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में इस बीमारी की रोकथाम के लिए सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अलावा ज़िला के विभिन्न स्थानों पर इस बीमारी की रोकथाम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।