Hills Post

जल्द ही प्रणय सूत्र में बंधने मोहित चौहान

नाहन: मसककली, मटककली, पीलू तेरे नीले-नीले होंठो से फैम मोहित चौहान अब प्रणय सूत्र में बंधने के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन वह खुद ही जीवन साथी तलाशना चाहते है। फिल्म जगत में बेहतरीन पाश्र्व गायन के लिए इस साल तीन खिताब ले चुके मोहित चौहान करीब डेढ साल बाद कुछ दिन की छुटिटयां मनाने नाहन पहुंचे है। किशोर कुमार से प्रेरित मोहित चौहान वापिस मुंबई लौट कर अपनी अगली विडियो एलबम पर काम करना चाहते है साथ ही मोहित की इच्छा है कि इस विडियो एलबम में हिमाचल के दृश्यों के फिल्मांकन के अलावा हिमाचली कलाकारों को मौका भी मिले। अपने पहले एलबम की तरह इस बार भी मोहित नई एलबम में पहाडी गीत को शामिल कर प्रदेश की लोक संस्कृति को बढावा देने चाहते है।

मोहित इस बात से भी आहत हैं कि देश में पायरेटिड सीडीज के कारण गायकों को उचित मेहनताना नहीं मिल रहा है। मोहित मशहूर कलाकार जावेद अख्तर की उस मुहिम में भी शामिल है जिसमें पायरेटिड सीडीज पर प्रतिबंध लगाने के लिए करीब डेढ साल से मांग की जा रही है। रंगों के त्यौहार होली को मोहित बेहद सादगी से तिलक लगाकर मनाना चाहते हैं। 2010 के फिल्म फेयर अवार्ड के अलावा मोहित को इस साल इंडिया ग्लोबल फिल्म व टेलीविजन अवार्ड, जी सिने अवार्ड तथा रेडियो मिर्ची प्रतिष्ठित अवार्ड मिल चुके है। मोहित का यह भी कहना है कि लगन व मेहनत से जीवन में मुकाम हासिल किया जा सकता है। अब तक म्यूजिक के दो रियल्टी शो में हिस्सा ले चुके मोहित का मानना है कि काफी हद तक प्रतिभाशाली कलाकारों को इस मंच से लाभ मिलता है।

Demo