जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को

Photo of author

By Hills Post

बिलासपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में छठी कक्षा में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्राचार्य अनूप सिंह ने आज यहां दी। अनूप सिंह ने कहा कि यह परीक्षा निर्धारित विभिन्न 12 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वे अपना प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाट तथा नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार की परीक्षा में जो बच्चे बैठ रहे हैं उन्हें रोल नंबर (एडमिट कार्ड ) पर जिस स्कूल से बच्चे ने पांचवीं पास की हैं उस स्कूल के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर करवाकर लाना अनिवार्य हैं। इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नम्बर या हेल्प डेस्क नंबर 01978-280342 एवं 94181-14501 पर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।