Hills Post

ज़िला अस्पताल में शीघ्र ही नशामुक्ति केन्द्र कार्यशील होगा

नाहन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज यहां तम्बाकू के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें धूम्रपान और तम्बाकू निषेध काननों और संबंधित मामलों बारे विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त श्री पदम सिंह चौहान ने की।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री पदम सिंह चौहान ने सभी का आहवान किया कि सिरमौर को तम्बाकू मुक्त ज़िला बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि हर ज़िला मुख्यालय के ज़िला अस्पतालों में शीघ्र ही नशामुक्ति केन्द्र कार्यशील होंगे जिसमें तम्बाकू सेवन करने वालों का उपचार किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ष तम्बाकू सेवन से लगभग 09 लाख लोगों की मृत्यु हो रही है और 90 प्रतिशत कैंसर के रोगियों में मुंह के कैंसर पाए गए जिसका मुख्य कारण तम्बाकू सेवन है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों बारे लोगों को जागरूक करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि तम्बाकू सेवन की रोकथाम हेतू तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 के तहत् सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर रोक लगाई गई, तम्बाकूयुक्त उत्पादों के विज्ञापन इत्यादि पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया जिसके उल्लंघन पर 1000 से लेकर 5000 रूपये तक का जुर्माना व 2 से 5 साल तक की सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों के आसपास तम्बाकूयुक्त उत्पादों को बेचने पर भी 200 रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान है तथा इन उत्पादों को 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं को बेचने पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य व ज़िला स्तर पर भी समन्वयन व अनुश्रवण समितियों का गठन किया गया है तथा समय-समय पर जागरूकता कार्यशालाओं के माध्यम से भी लोगों को तम्बाकू के कुप्रभावों बारे जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत 7423 लोगों का चालान किया जा चुका है तथा 13.41 लाख रूपये की जुर्माना राशि भी वसूल की गई। इसके अतिरिक्त 38 मामले विभिन्न न्यायालयों के विचाराधीन है।

स्वास्थ्य निदेशालय शिमला के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गोपाल चौहान ने तम्बाकू सेवन के विभिन्न पहलुओं तथा तम्बाकू सेवन की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों बारे विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एम.के.पाठक ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अजय गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव लखनपाल, डॉ सुरेश जोशी अध्यक्ष पर्यावरण सोसायटी, डॉ0 सुनिल गुप्ता और ज़िला के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Demo