Hills Post

ज़िला की हर पंचायत में होगा पशु औषधालय: चौधरी सुखराम

नाहन: मुख्य संसदीय सचिव चौधरी सुखराम ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवका पुड़ला तथा सैन की सेर में मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना के अंतर्गत पशु औषधायलों का उदघाटन किया। देवका पुड़ला में जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु मुुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना आरम्भ की गई है जिसके अंतर्गत ऐसी सभी पंचायतों में पशु औषधालय खोले जा रहे हैं जहां अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

चौधरी सुखराम ने कहा कि ज़िला की हर पंचायत में इस योजना के तहत् पशु औषधालय खोले जायेंगे। उन्होंने बताया कि ज़िला में 161 पशु चिकित्सालय तथा औषधालय कार्यरत हैं तथा इस योजना के अंतर्गत 10 औषधायल खोले जा चुके हैं एवं 63 पशु औषधालय शीघ्र ही खोल दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ज़िला मुख्यालय नाहन में पशुओं के उपचार के लिए एक पॉलीक्लिनिक कार्यरत है जिसमें एक शल्य विशेषज्ञ तथा एक प्रजनन संबंधी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह विशेषज्ञ समय-समय पर ज़िला के दूरदराज के क्षेत्रों में भी आवश्यकतानुसार अपनी सेवाएं देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कुकुट प्रक्षेत्र नाहन द्वारा प्रदेश के 6 ज़िलों में चूजों की आपूर्ति की जाती है।

उन्होंने कहा कि पशुपालन का प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान है तथा पशुपालन ग्रामीण विकास का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी को समग्र रूप में सशक्त बनाने के लिए वर्तमान सरकार ने कृषि तथा बागवानी के साथ-साथ पशुपालन के क्षेत्र में अनेक योजनाएं आरम्भ की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डेयरी विकास एवं विपणन सुविधाओं के लिए दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिए दूध गंगा योजना कार्यान्वित की गई है। इस योजना के तहत् किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने पशु पालकों से अपील की है कि वह अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए इस योजना का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर उन्होंने देवका पुड़ला गांव से मंदिर तक सड़क के निर्माण के लिए एक लाख रूपये तथा सैन की सेर से चबाहां सम्पर्क मार्ग के लिए भी एक लाख रूपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष श्री विनय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ज़िला का अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं।

इस मौके पर भाजपा मण्डल नाहन के अध्यक्ष श्री दिगम्बर, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रतिभा कौशिक, ज़िला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मोहिनी गुप्ता, ज़िला भाजपा महामंत्री श्री प्रीत मोहन, ग्राम पंचायत देवका पुड़ला के प्रधान श्री नरेश कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान सैन की सेर श्रीमती लीला देवी, भाजपायुवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष एवं उप प्रधान ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी श्री प्रताप ठाकुर, उप प्रधान ग्राम पंचायत बनकला श्री सुभाष, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत देवका पुड़ला श्रीमती सावित्री, भाजपा मण्डल सचिव श्री हीरा सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा के कार्यकारी सदस्य श्री रणवीर राणा, भाजपा नेता श्री देवी राम ठाकुर, श्री मोहन लाल व श्री सोहन सिंह, उप निदेशक पशु पालन डॉ0 अशोक सखुजा तथा उप मण्डलीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवीन कुमार भी उपस्थित थे।

Demo