नाहन: उपायुक्त सिरमौर श्री पदम सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि प्रशासन के अथक प्रयासों द्वारा भारी बरसात के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2010-11 में ज़िला को लगभग 09 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है जिसमें से 2.50 करोड़ रूपये विभिन्न राहत कार्यो पर व्यय किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बरसात से ज़िला में प्रभावितों को लगभग 1.30 करोड़ रूपये की राशि दी गई तथा बरसात के कारण ज़िला की पेयजल योजनाएं बाधित होने के कारण पेयजल आपूर्ति के लिए 20 लाख रूपये तथा बरसात से हुए नुकसान में राहत एवं बचाव कार्यों पर लगभग एक करोड़ रूपये व्यय किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इस ज़िला को सितम्बर माह में सरकार द्वारा 6.30 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं जिसमें से 2.5 करोड़ रूपये राहत एवं बचाव कार्यों के लिए और 50 लाख रूपये की राहत राशि के रूप में इस ज़िला को प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि ज़िला में हुए नुकसान के लिए राहत राशि 03 करोड़ रूपये ज़िला के नाहन, राजगढ़, पांवटा उपमण्डलाधिकारियों को जारी किये जा चुके हैं।