नाहन: लोकमित्र केन्द्रों द्वारा सरकारी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त कार्यालय में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश एवं ज़िला प्रशासन द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त श्री हिमीश नेगी ने की।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री नेगी नेे बताया कि केवल सिरमौर ज़िला में अब तक 149 लोकमित्र केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं इनमें से पांच लोकमित्र केन्द्र ज़िला प्रशासन द्वारा सत्यापित किये जा चुके हैं तथा शेष लोकमित्र केन्द्रों को सत्यापित करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इन लोकमित्र केन्द्रों के द्वारा बिजली बिल का संग्रह, ई-समाधान, किसानों के लिए विशेषज्ञ सलाहकार सेवा, कृषि, बागवानी, पशु पालन एवं मत्स्य और वन विभाग के विभिन्न आवेदन फार्म, एचआरटीसी के टिकट, मतदाता पंजीकरण, मतदाता पंजीकरण में बदलाव, विभिन्न पदांे के लिए आवेदन, वरिष्ठ नागरिक कार्ड तथा विकलांगता कार्ड जैसी सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ता श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की 3243 पंचायतों में से हर पंचायत में एक लोकमित्र केन्द्र की स्थापना की जा रही है जिसमें से 2650 से अधिक लोकमित्र केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को इन सरकारी सेवाओं के लिए सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अपितु नागरिक इन सेवाओं का लाभ अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर ज़िला राजस्व अधिकारी श्रीमती ज्योतिराणा भी उपस्थित थी।