नाहन: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को ज़िला परिषद् भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ज़िला प्रकोष्ठ द्वारा ज़िला स्तरीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। आज के समारोह का विषय बालिका एवं जेंडर सशक्तिकरण था। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त श्री जीके श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण शिक्षा के माध्यम से ही संभव है तथा उन्होंने कहा कि नारी को शिक्षित करना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जागरूक नारी ही अपने अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ समाज के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि जागरूकता भी शिक्षा से ही आती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का ज्ञान होना भी आवश्यक है तथा सशक्तिकरण और दायित्वों का निर्वाह एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह निर्भीक होकर समाज में आगे बढ़ें तथा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएं। उपायुक्त ने कहा कि ज़िला में चलाए जा रहे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में महिलाएं अपना अहम योगदान दे रहीं हैं तथा उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस अभियान को और गति प्रदान करने के लिए आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए तथा अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें अच्छे नागरिक बनाना चाहिए जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो सके। श्रीमती मंजू शर्मा, ज़िला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि नारी शक्ति-स्वरूप है तथा उसे अपनी शक्ति को पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों को भी समान अवसर प्रदान करते हुए उनके व्यक्तित्व के विकास पर माता-पिता को विशेष ध्यान देना चाहिए। श्रीमती शांति देवी नगर परिषद अध्यक्षा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।इस अवसर पर उपायुक्त ने वर्ष 2009-10 के सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकताओं को पुरस्कृत किया, जिनमें से सुश्री प्रीतमा देवी, शीला देवी, पवना देवी, उर्मिला देवी, पुष्पा देवी, रज्जो देवी, नीता देवी, शीला देवी, करूणा ठाकुर, हेमलता, अनिता देवी, सरोज कुमारी और लक्ष्मी डे शामिल हैं। उन्होंने भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में विजेता रहे ज्योत्सना, गितेष, कृतिका सैनी तथा दिव्य मितल को भी पुरस्कृत किया। समारोह में श्रीमती बबीता पाल डीएसपी ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रमेश शर्मा ज़िला कार्यक्रम अधिकारी ने महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं बारे जानकारी दी। शांति देवी बाल विकास परियोजना अधिकारी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर ज़िला के सभी अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्तां तथा सहायिकाएं उपस्थित थी।