जाबली स्कूल के वार्षिकोत्सव में मेधावियों का सम्मान, बच्चों ने नाटी और गिद्दे से मोहा मन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजड़ी-जाबली में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर साल भर पढ़ाई, खेलकूद, एनसीसी, विज्ञान प्रदर्शनी, योगा और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी ललित अत्री रहे, जबकि अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम में जाबली स्कूल क्लस्टर के तहत आने वाले दतयार, कोटी, सूजी और धारड़ी सहित कई अन्य स्कूलों के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद, बच्चों ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा, लोकनृत्य, योगा और देशभक्ति पर आधारित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट (Annual Report) पेश कर साल भर की उपलब्धियों को गिनाया।

इस दौरान तुषार को ‘हेड बॉय’ और गरिमा को ‘हेड गर्ल’ चुना गया, जबकि नीलगिरी हाउस को ‘बेस्ट हाउस’ का खिताब मिला।

मुख्य अतिथि ललित अत्री ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल डिग्रियां लेना नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार और मानवता की भावना को अपनाना है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान मोहन दत, स्थानीय हेमशंकर अत्रि, पूर्ण चंद, बालकृष्ण शर्मा, भुपेंद्र ठाकुर,अनूप अत्रि, विनय, योगेन्द्र सहित स्कूल के कंचन, नीना शर्मा,सादिक पठान, हीरा लाल शर्मा, बलविंदर ठाकुर, अनिता विद्या दत बंसल, नीलम, ऊषा ठाकुर, नीशा सहित अन्य अध्यापक , अभिभावक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।