जामली में विधायक अजय सोलंकी ने 70 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवका पुडला के अंतर्गत ग्राम जामली में आज विकास की नई सौगातें मिलीं। हरे कृष्णा नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित मनीष मेमोरियल कबड्डी एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने गाँव में लगभग 70 लाख रुपये की लागत से तैयार और प्रस्तावित विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

विधायक ने सबसे पहले 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया। राजकीय उच्च पाठशाला जामली के लिए 46 लाख रुपये की लागत से चार नए कक्षों का भवन तैयार किया गया। इसके साथ ही विद्यालय की 5 लाख रुपये की लागत से मुरम्मत भी पूरी की गई।

सामुदायिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के तहत ग्राम जामली के पुराने ऐतिहासिक कुएँ का जीर्णोद्धार किया गया, जिसमें 4 लाख रुपये खर्च किए गए।

इस अवसर पर विधायक ने युवाओं को विशेष संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें, शिक्षा और खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें, और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ।

कार्यक्रम के अंत में विधायक अजय सोलंकी ने सभी उपस्थित लोगों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह पर्व अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, हरे कृष्णा नवयुवक मंडल के सदस्य, खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।