नाहन: जिला सिरमौर मंडी समिति के अध्यक्ष संजय कौशल ने बताया कि आगामी वर्ष 2010-11 में जिला के दुर्गम क्षेत्र हरिपुरधार, शिलाई तथा राजगढ में पचास लाख रूपयों की लागत से सब मार्केट यार्ड जल्द ही स्थापित किए जाएंगे, जिसके तहत किसानों, बागबानों की विपणन संबंधी समस्या को हल किया जाएगा। श्री कौशल ने बताया कि मंडी समिति द्वारा विशेष योजना प्रस्ताव को पास किया गया है, जिसमें दूरदराज के ग्रामीण किसानों को सब्जी, अनाज व फल आदि की बिक्री की सुविधा के लिए हरिपुरधार, शिलाई व नौहराधार में लाखों रूपए खर्च करने की संभावना है तथा ददाहू मंडी में पार्किंग के साथ-साथ शौचालय भी खोले जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि मंडी समिति जिले के दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीण कृषि उत्पादकों की सुविधा के मददेनजर लगभग दस किलोमीटर तक के संपर्क मार्गों को मुख्य मार्गों से चार मार्गों को जोडेगा। इसी के साथ मंडी समिति के सचिव राघव सूद ने बताया कि मंडी समिति ने इस वर्ष पचास लाख रूपए मार्केट फीस वसूलने का लक्ष्य रखा हे ताकि बीते वर्ष समिति में 70 लाख रूपए भी वसूले है। उन्होंने बताया कि समिति ने वर्मी कम्पोस्ट के लिए तीन लाख रूपए खर्च किए जाने का प्रावधान रखा है।