धर्मशाला: वर्तमान सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों तथा कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों बारे आम जनता तक जानकारी पहुंचाने के दृष्टिगत सूचना एवं जन सपर्क विभाग, कांगड़ा द्वारा जि़ला के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव मनियाड़ा, परागपुर निर्वाचन क्षेत्र के गांव पीरसलूही, ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र के गांव टीहरी और बैजनाथ क्षेत्र के गांव बीहड़ से विशेष प्रचार अभियान का शुभारंभ किया गया।
यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम चरण के इस अभियान में आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 40 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों को गीत, संगीत, नुक्कड़ एवं लघु नाटिका के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों का प्रचार किया जाएगा।
बैजनाथ के गांव बीहड़ में आयोजित कार्यक्रम के प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि इस गांव में इस कार्यक्रम का लगाग 250 लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। पर्वतीय लोक कला मंच के कलाकारों ने जहां लोगों को सरकार की उपलब्धियों का व्यायान किया वहीं पर इन कलाकारों ने हास्य एवं नुक्कड़ नाटक दिखाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। उन्होंने बताया कि आगामी चार दिनों में बैजनाथ एवं राजगीर निर्वाचन क्षेत्र के गांव संसाल, कडवाड़ी, दियोल, उतराला, पट्टी, मझैरना, जालग, बुहाणा और टटैहल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार परागपुर निर्वाचन क्षेत्र के गांव पीरसलूही में स्थानीय प्रधान राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में युवा कल्याणकारी मण्डल, शिलाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आस-पास की पंचायतों के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया। इसी प्रकार इस दल द्वारा चौमुखा में भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और लोगों को प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर सहायक लोक सपर्क अधिकारी, अनिल धीमान ने सरकार की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के गांव मनियाड़ा और रमेहड़ में विशेष प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभागीय कर्मचारी संदीप कुमार ने बताया कि इन गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई जिसमें काफी संया में लोगों ने भाग लिया। इसी प्रकार ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र के गांव टीहरी व थिलवाड़ी में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई तथा विभागीय कर्मचारी अनिल शर्मा ने लोगों को सरकार की उपलब्धियों बारे लोगों को जानकारी दी।