ज्वालामुखी : प्रदेश के खाद्य-आपूर्ति मंत्री रमेश ध्वाला ने कहा है कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में राशनकार्ड उपभोक्ताओं को जून महीने के राशन में रिफांईड तेल नहीं मिला है, वहां पर अगले माह रिफांईड का डबल कोटा दिया जाएगा। रमेश ध्वाला आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफांईड तेल की खेप नहीं पहुंचने के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है,जिसे जल्द ही हल कर दिया जाएगा। रमेश ध्वाला ने कहा कि विभाग के कार्य में और पारदर्शिता लाने के लिए कई अहम निर्णय लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में घरेलू गैस का दुरूपयोग करने वालों पर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा और होटलों,ढ़ाबों व अन्य व्यवसायिक परिसरों में घरेलू सिंलेडऱों का प्रयोग करने वाले लोगों के सिलेंडऱ जब्त किए जाऐंगे, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को आदेश दे दिए गए है। रमेश ध्वाला ने केंद्र सरकार पर प्रदेश के उपभोक्ताओं से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पंजाब,हरियाणा व केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का मिट्टी के तेल का कोटा बहाल कर दिया गया है,लेकिन हिमाचल प्रदेश में मिट्टी के तेल के कोटे की आपूर्ति पर लगी कटौती अभी भी जारी है, जिससे प्रदेश के उपभोक्ताओं में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री के समक्ष इस मसले को उठाऐंगे। उधर इस माह उपभोक्ताओं को सरसों के तेल की कमी झेलनी पड़ सकती है | मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा जिस फर्म को प्रदेश में सरसों का तेल सप्लाई करने का ठेका दिया गया है, वह महीने में केवल तीन लाख लीटर तेल की आपूर्ति ही कर पाएगी,ऐसे में विभाग के लिए सभी डिपुओं पर सरसों का तेल उपलब्ध करवा पाना मुशकिन नहीं होगा। इस बारे में खाद्य-आपूर्ति मंत्री रमेश ध्वाला का कहना है कि सरसों के तेल की आपूर्ति के लिए 25 जून को दोबारा निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी, ताकि डिपुओं में सरसों के तेल की आपूर्ति जल्द की जा सके।