जेई इलेक्ट्रिकल भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित

Photo of author

By Hills Post

हमीरपुर: कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड- 663 में जेई इलेक्ट्रिकल भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने 214  अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने जून 2018 में इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे।

इसके बाद 18 नवंबर 2018 को लिखित परीक्षा, जबकि अप्रैल 2019 में मूल्यांकन परीक्षा हुई। इस दौरान कुछ अभ्यर्थी न्यायालय में चले गए। जिसके चलते परिणाम घोषित करने में देरी हुई। अब न्यायालय से फैसला आने के बाद आयोग ने जेई इलेक्ट्रिकल के लिए 214 अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।