Demo

Hills Post

जेबीटी प्रशिक्षुओं ने काली पटिटयां बांध कर कक्षाओं का बहिष्कार किया

नाहन: नियमित सेवा बांड भरवाने की मांग को न माने जाने की एवज में डाइट नाहन के जेबीटी प्रशिक्षुओं ने काली पटिटयां बांध कर कक्षाओं का बहिष्कार किया। जेबीटी संघ के प्रधान देवेंद्र पंवार ने कहा कि 2008-10 बैच के जेबीटी प्रशिक्षु के लिए जारी किया गया विज्ञापन पूर्व के किए गए जेबीटी प्रशिक्षुओं के विज्ञापन के समान है। सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया कि यदि भविष्य में जेबीटी नियुक्तियां होती है तो यह विज्ञापन में बताना अनिवार्य होगा कि नियुक्तियां नियमित होंगी या अनुबंध के आधार पर। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008-10 के बैच के लिए जारी किए गए विज्ञापन में यह नहीं दर्शाया गया है कि नियुक्तियां अनुबंध पर आधारित है या नियमित, जबकि 2009-11 बैच के लिए जारी विज्ञापन में यह दर्शाया गया है। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि यह प्रशिक्षण से पहले स्पष्ट किया जाता कि प्रशिक्षण पश्चात जेबीटी प्रशिक्षित अध्यापकों को निजी स्कूलों में नौकरी मिलने या दिलाने का सरकार का इरादा है तो आधे से ज्यादा प्रशिक्षु जेबीटी प्रशिक्षण हेतू ही नहीं आते। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार एक तरफ कह रही है कि जेबीटी के पद रिक्त नहीं और दूसरी तरफ 2009-11 बैच के लिए आवेदन मांगे गए है, जिसमें सरकार ने 2400 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने की घोषणा की है, यह मात्र अभ्यार्थियों को गुमराह करने हेतू किया जा रहा है और जेबीटी प्रशिक्षण प्राप्त समस्त प्रशिक्षुओं में इस वजह से रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार का जेबीटी प्रशिक्षुओं के प्रति नकारात्मक रवैया ही रहा है। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सरकार से मांग की है कि अगर शीघ्र ही नियमित सेवा बांड नहीं भरवाया गया तो जेबीटी प्रशिक्षक लगातार इसका विरोध करते रहेंगे। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन को तेज करना पडेगा।