सोलन: जे.पी. यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में नेशनल साइंस-डे के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीनियस ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने धाक जमाई। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जीनियस ग्लोबल स्कूल के प्रनित और तनमय ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ पहले स्थान पर कब्जा किया। जबकि जूनियर वर्ग की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सनाह और भार्गवी ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा सीनियर वर्ग की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सिदरा और सृष्टि ने सेकंड रनरअप का ख़िताब जीता।
स्कूल एमडी नीति शर्मा ने बताया की बच्चोँ ने जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सोलन के उभरते वैज्ञानिकों के बीच विज्ञान दिवस मनाया। जिसमें करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओ में इस वर्ष की थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना पर सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए बच्चोँ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया की जीनियस परिवार के लिए एक बार फिर गर्व का क्षण रहा जब उनके छात्र लगातार दूसरे वर्ष विजयी होकर वापस आए। जीनियस की इन जबरदस्त प्रतिभाओं को आकार देने के लिए सभी विजेताओं और जीनियस मेंटर्स को बधाई दी।