जोगिन्दर नगर में कोविड रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट का हुआ शुभारम्भ

जोगिन्दर नगर: विधानसभा क्षेत्र के आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट का वीरवार जोगिन्दर नगर से शुभारंभ किया गया। होम आइसोलेशन किट वितरण की शुरुआत जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के लिए तैनात प्रभारी एवं हि.प्र. मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा, पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जंबाल की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जोगिन्दर नगर से किया। आने वाले समय में इस होम आइसोलेशन किट का वितरण संबंधित विभागीय कर्मियों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर घर-घर पहुंचकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को किया जाएगा।

इस मौके पर बोलते हुए मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों एवं सेवा ही संगठन के तहत आज जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के लिए होम आइसोलेशन किट वितरण का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के संकट से केंद्र व प्रदेश की सरकार लोगों की जान बचाने के लिए निरन्तर कार्यशील हैं तथा जो-जो कदम उठाये जाने हैं उन्हे पूरी तत्परता के साथ उठाया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के लिए होम आइसोलेशन किट भी इन्ही प्रयासों का एक हिस्सा है।

निहाल चंद शर्मा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश भर में 23 लाख से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है जो पूरे देश में पहले स्थान पर है। साथ ही कहा कि जहां पूरे प्रदेश में केवल मात्र एक ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत था आज 7 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा इस दिशा में और भी कई अहम कदम सरकार ने उठाए हैं जिसके अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र दो गज की दूरी है जरूरी के अपनाने पर बल दिया ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

इस मौके पर बोलते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार कोविड महामारी से बड़ी कुशलता के साथ लड़ाई लड़ रही है। मुख्यमंत्री के निरन्तर प्रयासों से आज पूरे प्रदेश में भर में कोविड रोगियों के उपचार के लिए प्रदेश के भीतर ही तमाम सुविधाएं जुटा ली गई हैं। जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र की ही बात करें तो जहां पहले यहां केवल एक एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त थीं लेकिन अब चार एंबुलेंस की सुविधा लोगों को मुहैया करवा दी गई है तो वहीं जोगिन्दर नगर सिविल अस्पताल में कोविड रोगियों के उपचार की व्यवस्था भी कर दी गई है। साथ ही कहा कि जोगिन्दर नगर क्षेत्र में ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं है तथा अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं।

जोगिन्दर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जंबाल ने जोगिन्दर नगर में होम आइसोलेशन किट पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। कौन-कौन सी चीजें उपलब्ध हैं कोरोना होम आइसोलेशन किट में कोरोना होम आइसोलेशन किट में होम आइसोलेशन में रहे रहे रोगियों के लिए निर्देशिका, थर्मामीटर, च्यवनप्राश, काढ़ा, सैनिटाइजर, मास्क, मल्टीविटामिन, कैल्शियम, विटामिन-सी तथा जिंक की गोलियां, आयुर्वेदिक दवा कुदिनीर, मुख्यमंत्री का पत्र, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ संदेश का कार्ड और सभी वस्तुओं की सूची शामिल है। इस मौके पर एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मेहरा, बीडीओ चौंतड़ा विवेक चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।